दुर्गावती पुलिस ने भारी मात्रा में शराब के साथ मैजिक पिकअप बरामद किया।

दुर्गावती से  धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट

दुर्गावती ( कैमूर ) ।। थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कल्याणपुर मोड़ के समीप मैजिक डाला पिकअप में लोड भारी मात्रा में दुर्गावती पुलिस ने शराब को बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार दुर्गावती थाना के एसआई निरंजन कुमार ने रात्रि पेट्रोलिंग गस्ती राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन सड़क धनेछा गांव के समीप कर रहे थे । कि गुप्त सूचना मिली की उत्तर प्रदेश की सीमा ककरैत पथ होते हुए कल्याणपुर इटही नहर से एक पिकअप में अवैध शराब तस्करों के द्वारा ले जाया जा रहा है सूचना मिलते ही पुलिस अपना तत्परता दिखाते हुए उक्त घटना स्थल पर पहुंच कर पिकअप को बरामद किया गया है। जब पुलिस ने शराब से भरी पिकअप को  रोकना चाहा तो वह काफी तेजी गति से शराब तस्करों ने पिकअप को भगाने लगा और कल्याणपुर गांव के समीप पिकअप को छोड़ कर तस्कर फरार हो गए ।

 पुलिस ने शराब से भरा पिकप को दुर्गावती थाने ले आई जहां पिकअप वाहन संख्या यूपी 65 एच टी 6814 में 24 पेटी लोड अवैध शराब जिसमें कुल एक हजार 99 बोतल शराब बरामद किया गया है और वही अंधेरा का फायदा उठाते हुए शराब तस्करों ने भागने में सफल रहा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट