भिवंडी में फोर्टी प्लस ग्रामीण क्रिकेट स्पर्धा बडे उत्साह के साथ संपन्न।

भिवंडी।। भिवंडी तालुका क्षेत्र में फोर्टी प्लस क्रिकेट मैच खेेेेलने की संख्या में भी दिन प्रतिदिन वृद्धि हो रही है.इसी क्रम में फोर्टी प्लस क्रिकेट  स्पर्धा का भिवंडी में अलग स्थान निर्माण हुआ है।  इस क्रिकेट स्पर्धा में खिलाड़ियों  की भी संख्या बढती जा रही है.बता दें कि खेती बाड़ी सहित अन्य काम करने वाले 40 वर्ष की आयु से ऊपर वाले भी जो खेलकूद में रूचि रखने वालों का समूूह इस प्रकार की स्पर्धा में बडे उत्साह के साथ भाग ले रहा है.इसी प्रकार टेमघर सोनादेवी क्रिकेट संघ कमिटी के अध्यक्ष पद्माकर चौधरी के माध्यम से गत दिनों टेमघर स्थित ग्राउंड पर फोर्टी प्लस क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन किया गया था. उक्त स्पर्धा में कुल 45 गांव की क्रिकेट टीम ने भााग लिया था.विशेष बात यह है कि यह स्पर्धा निशुल्क थी इसलिए भी अनेक खिलाड़ियों ने उक्त  स्पर्धा में भाग लिया था.उक्त स्पर्धा में प्रथम पारितोषिक सोनादेवी क्रिकेट संघ नेे प्राप्त किया है। द्वितीय पारितोषिक वीर तानाजी दापोडे की टीम नेे तथा तृतीय पारितोषिक अष्ठविनायक टीम  ठाकूरपाडा ने प्राप्त किया है.इसी प्रकार इस स्पर्धा में तानाजी क्रिकेट संघ के राजू पाटील मॅन ऑफ दि मॅच चयनित किए गए हैं और राजू पाटील ने 89 रन लेकर 3 विकेट भी लिया है.उत्कृष्ट बैैटमैन के रूप में कालूराम भोईर को सम्मानित किया गया है इसी प्रकार उत्कृष्ट बॉलर के रूप में मनोज पाटिल को सम्मानित किया गया हैै.गौरतलब है कि भिवंडी तालुका में पूूर्व दस वर्षों से फोर्टी प्लस क्रिकेट स्पर्धा बडी धूमधाम से आयोजन कियाा जा रह है और क्रीडा संघटना के माध्यम से शिवसेना युवा नेता कुंदन पाटिल के मार्गदर्शन में उक्त  फोर्टी प्लस स्पर्धा गोवा ,गुजरात आदि राज्यों में भी खेला जा रहा है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट