चैनपुर थाना क्षेत्र के सिरसी गांव में धान की खलिहान में आग लगने से लाखों रूपय की धान जलकर हुई राख।

चैनपुर से संबाददाता की रिपोर्ट

कैमूर (चैनपुर) ।। चैनपुर थाना क्षेत्र के सिरसी गांव में धान की खलिहान में आज दोपहर में अचानक आग लग गई जिसमें लगभग लाखों रूपय का धान  जल कर राख हो गई।सिरसी गांव के ग्रामीण एकबाल खान ने बताया कि दोपहर में अचानक खलिहान में आग लग गई जो गांव के ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया। साथ ही बताया कि जबतक आग पर काबू पाया जाता तब तक देखते ही देखते खलिहान में रखे लाखों की धान जल कर राख हो गई। ग्रामीण सूदरशन पासवान  ने बताया कि आग की सुचना देने के एक घंटा बाद अग्नि सामग्री पहुंची तब तक आग पर काबू पा लिया गया था।

साथ ही ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि सुचना देने के बाद भी  न ही आंचल अधिकारी आए और न ही थाना प्रभारी आए।

घटनास्थल पर पहुंचे मदुरनी पंचायत के मुखिया प्रभू नारायण सिंह ने जिन ग्रामीणों का धान जला है उनको अपने तरफ से तीन-तीन हजार रुपए सहायता के रूप में दिया और साथ ही प्रशासन से भी उचित मोआवजा देने की मांग की।जिन किसानों की धान जला है वह आबिद खान, अफरोज खान,अली मोहम्मद खान , इम्तियाज खान,नेसार खान है। फिलहाल आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट