खजुरा पंचायत में नहीं हुआ विकास का कार्य गलियां कर रही बयां।

दुर्गावती से धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट।

दुर्गावती ( कैमूर ) ।। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत खजुरा के सरैया गांव में बिन बरसात के गलियों में कीचड़ और जलजमाव की समस्या बनी रहती हैं। गलियों का दृश्य खुद बयां कर रहा है कि खजुरा पंचायत में कितना विकास का कार्य हुआ है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि गांव के गलियों में नाला का निर्माण नहीं होने के कारण सभी घरों से बहने वाले गंदा पानी गलियों में जाकर जमा हो जाता है जिससे गलियों में जलजमाव एवं कीचड़ की समस्या उत्पन्न हो गया है। गंदा पानी का जलजमाव होने से तरह-तरह की बीमारियां फैलने की आशंका जताई जा रही है।  जिससे ग्रामीणों को रास्ता चलना दूभर हो गया है। गांव के छोटे-छोटे बच्चे एवं वृद्ध महिलाएं पुरुष आए दिन फिसल कर गिर जाते हैं मुख्यमंत्री गली नाली सात निश्चय योजना हवा हवाई साबित होती नजर आ रही हैं। सात निश्चय योजना में कई तरह के विकास का कार्य आज भी धरातल पर देखने को नहीं मिल रहा है उक्त गांव की यह गलियां खुद बयां कर रही है कि उक्त पंचायत में सात निश्चय योजना के तहत कितना विकास का कार्य हुआ है। ग्रामीणों ने कहा कि यह तो बिन बरसात के जलजमाव और गलियों में कीचड़ का समस्या उत्पन्न हो गया है लेकिन अभी बीते बरसात के मौसम में लोगों को रास्ता चलना काफी मुश्किल हो गया था। ग्रामीणों को चप्पल जूता हाथ में लेकर गांव से बाहर निकलना पड़ रहा था।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट