मन्दिरों मे चोरी करने वाले अज्ञात चोरो को गिरफ्तार कर चोरी गया मशरूका किया बरामद

नरसिंहगढ़ ।। थाना नरसिंहगढ़ क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 26 2020 को मंदिर में चोरी होने की घटना घटित हुई थी जिसके चलते जिला पुलिस कप्तान श्री प्रदीप शर्मा द्वारा मामले में त्वरित संज्ञान लेकर अपराधियों की धरपकड़ हेतु निर्देशित किया गया था मामले को गंभीरता से लेकर थाना प्रभारी नरसिंहगढ़ श्री रविंद्र सांवरिया द्वारा टीम गठित कर मामले का खुलासा करने में सफलता हासिल की है। 

             दिनांक 26.10.20 को फरियादी विष्णु प्रसाद खाती निवासी बडोदिया तालाब ने रिपोर्ट करते हुये वताया की तीज बडली हनुमानजी के मन्दिर मे रखी दान पेटी व मन्दिर की अमलारी मे रखे दान के रूपये अज्ञात चोर चोरी कर ले गये एवं ग्राम पीपल्या बाग के श्रीराम मन्दिर के चाँदी के तीन मुकुट भी चोरो  द्वारा दिनांक 09.11.20 को चोरी कर लिये गये थे। 
          अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एस.आर दंडोतिया एंव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नरसिहंगढ श्री भारतेन्दु शर्मा के निर्देशन मे उक्त दोनो अपराधों मे पुलिस द्वारा अज्ञात चोरो की वीडियो फुटेज एवं अन्य साक्ष्यो के आधार पर आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही थी। इसी तारतम्य मे आरोपी सोनू कुशवाह उर्फ रीछ निवासी मेला ग्राउड के पास अहमदपुर साथी विशाल विश्वकर्मा निवासी ग्राम खाईखेडा थाना आहमदपुर से उक्त चोरी के सबंध मे पूछताछ की तो चोरी करने से इनकार किया, परंतु उक्त संदेहियों पर पुलिस को पूरा शक था, जिनसे पुनः द्वारा एकत्रित किये गये आरोपियों के चोरी करते हुये  वीडियो फुटेज दिखा कर पूछताछ की गई तो आरोपियों द्वारा बताया की हम दोनो ने तीज बडली हनुमान मन्दिर की दान पेटी उठाकर जंगल मे ले जाकर उसमे रखी रेजगी थैले मे रख कर बैरसिया चले गये । बचा हुआ चोरी का पैसा (रेजगी ) मेरे घर पर रखी है । आरोपी की निशा देही पर आरोपी के घर जाकर तलाशी ली तो रेजगी  के साथ थैले के अन्दर तीन चांदी के मुकुट भी रखे हुये थे । जिनके संबंध मे आरोपीगणों से हिकमत अमली से पूछताछ की तो बताया की पीपल्या बाग नरसिहंगढ के श्रीराम मन्दिर से यह तीनो मुकुट चोरी किये है। जो थाना हाजा के अपराध क्र. 539/20 धारा 380 भादवि का मशरूका 5090 रुपये कि चिल्लर एंव एक पात्र तथा अपराध क्रमांक 570/20 धारा 380 भादवि में 03 चाँदी के मुकुट मशरुका 12000 रुपये कुल मशरुका 17090 रुपये का जप्त किया गया 
         उक्त अपराध के खुलासे मे थाना प्रभारी रविन्द्र चावरिया एवं उनकी टीम मे, सउनि पी.एल. उईके, सउनि रामेश्वर मिश्रा, आर. 643 केशव सिहं राजपूत, आर. 681 धनसिहं, आर 461 मनोज परिहार, म.आऱ.1032 मोनिका, सैनिक 11 राजेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट