स्वयं सहायता समूह द्बारा दिया गया खाद्य सामग्री

भदोही ।। भदोही जनपद के सुरियावां ब्लाक के कौडऱ ग्राम सभा मे  गणेश स्वयं सहायता समूह के  द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ती  हौसला सिंह व  रेखा सिंह और ग्राम प्रधान  राम सवारी देवी के नेतृत्व में आंगनवाड़ी लाभार्थी बच्चों को राशन बांटा गया और समाज को मजबूत करने के लिए सभी बच्चों में बराबर बराबर हिस्से में राशन वितरण किया गया।इस अवसर पर हरीश उपाध्याय ने कहा बच्चों के विकास के लिए जो भी आवश्यता पड़ेगी हमेशा तत्तपर रहेंगे क्योकि यही देश के भविष्य है नाजिम अली ने कहा कि सहयोग बहुत बड़ी बात है कोई भी सहयोग हो जिस तरीके ग्रामीण अंचल में बच्चों के विकास के लिए सभी का सहयोग की जरूरत है जिसमें मुख्य रुप से समाजसेवी हरीश उपाध्याय अमीन अली नाजिम अली शैलेंद्र गौतम पिंटू राजाराम इत्यादि लोग उपस्थित रहे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट