नव निर्वाचित शिक्षक एम एल सी बिहारी लाल यादव का भदोही में होगा भव्य स्वागत

भदोही ।। भदोही जनपद में नव निर्वाचित समाजवादी पार्टी के  शिक्षक एम एल सी वित्तविहीन गुट माननीय लाल बिहारी यादव का भदोही जनपद के प्रथम आगमन पर जगह जगह भब्य स्वागत रजपुरा चौराहा,सपा कार्यालय ज्ञानपुर,सनातन शादी लान पीडब्ल्यूडी आफिस के बगल स्वागत किया जायेगा जिससे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पदाधिकारी  व शिक्षक संघ जिला उपाध्यक्ष बीएल यादव हरि गेन यादव ,सभाजीत तिवारी ,लक्ष्मीकांत जायसवाल, हिमांशु उपाध्याय आदि लोगों में खुशी ब्याप्त है 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट