दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों से मिले जाप संरक्षक पप्पु यादव

 पीरो (भोजपुर पीरो थाना क्षेत्र के एक  गाँव में पिछले दिनों घटित सामूहिक दुष्कर्म कि घटना की सूचना पाकर पीड़िता के परिजनों से मिलने पहुंचें पूर्व सांसद, गरीबों के सेवक व जाप संरक्षक माननीय राजेश रंजन उर्फ़ पप्पु यादव. पप्पु यादव ने पीड़िता के परिजन को आर्थिक मदद भी किये. श्री यादव ने कहाँ की इस घटना में जितने भी दुष्कर्मी हैं हम उनकी स्पीड़ी टॉयल चलाकर फांसी की सजा की मांग करते हैं बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहाँ की बिहार की मौजूदा सरकार में कोई भी गरीब लोग अपने को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं दिन-प्रतिदिन दीनदहाड़े  बलात्कारी, चोरी, हत्या बढ़ती जा रही हैं बिहार  के लोगों का   प्रशासन पर से बिल्कुल ही भरोसा उठ सा गया हैं श्री यादव ने बोला की जीतनी जल्द हो इनकी गिरफ़्तारी हो नहीं तो हमारी पार्टी के लोगों द्वारा इस मुद्दा को जोर-शोर से उठाएंगे. पप्पु यादव के  साथ परिजनों से मिलने पहुंचें पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष काशीनाथ यादव,राष्ट्रीय महासचिव पूर्व विधायक भाई दिनेश, राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ बबन यादव, प्रदेश सचिव संजय यादव, जिलाध्यक्ष डॉ ब्रजेश यादव, भीम आर्मी अमर ज्योति, संध्या सिंह, रघुपति यादव,रितेश कुमार, सुजीत कुशवाहा, सुरेंद्र लहरबादी, तुलसी सिंह, दीपक कुमार, श्री भगवान सिंह सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मिले.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट