जमुई में पुलिस ने एक हार्डकोर नक्सली को किया गिरफ्तार

जमुई ।। चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत गादी गांव से बुधवार की शाम को चकाई पुलिस ने एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. चकाई थाना अध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सलियों का एक समूह बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए चकाई थाना क्षेत्र के बरमोरिया पंचायत के सीमावर्ती जंगल में आए हैं.

टीम बनाकर छापेमारी अभियान

सूचना के आधार पर त्वरित कर्रवाई करते हुये चकाई सीआरपीएफ 215 बटालियन, भेलवाघाटी सीआरपीएफ 7 बटालियन, भेलवाघाटी पुलिस के साथ एक टीम बनाकर छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान चकाई थाना क्षेत्र के बरमोरिया पंचायत अंतर्गत गादी गांव निवासी सुरेश तुरी पे. बाजो तुरी को गिरफ्तार किया गया है.देखें वीडियोकई जगहों पर छापेमारी

गिरफ्तार नक्सली पूर्व में मारे गए नक्सली एरिया कमांडर सुरंग दा और सिद्धू कोड़ा का खास सहयोगी बताया जाता है. गिरफ्तार नक्सली सुरेश तुरी पर चकाई थाना में कांड संख्या 57/16 को लेकर मामला दर्ज बताया जाता है. गिरफ्तार नक्सलियों से पुलिस के उच्च अधिकारी गहनता से पूछताछ कर रहे हैं. पूछताछ के बाद उसके बताए कई जगहों पर पुलिस छापेमारी कर रही है.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट