
टोरेंट पावर के ट्रांसफॉर्मर में विस्फोट.लगी भीषण आग
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 26, 2020
- 575 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर तथा ग्रामीण परिसर में बिजली सप्लाई करने वाली प्राइवेट कंपनी टोरेंट पावर के ट्रांसफॉर्मर में विस्फोट होने की घटना कचेरी पाडा में घटित हुई है. विस्फोट इतना भयानक था कि दूर दराज से विस्फोट की आवाज सुनाई पड़ रही थी.वही पर ट्रांसफॉर्मर में विस्फोट होने के कारण ट्रांसफॉर्मर में भरे आयल में भीषण आग लग गयी।
बतादें कि कचेरी पाडा स्थित बाल सुधार गृह के दीवार से सट कर टोरेंट पावर कंपनी ने बिजली सप्लाई करने के लिए ट्रांसफॉर्मर स्थापित किया है आज सुबह ही ट्रांसफॉर्मर में आग लग गयी. जिसके कारण ट्रांसफॉर्मर में भरे आयल में विस्फोट हुआ.जिसका आयल सड़क पर उठता दिखाई पड़ा। किन्तु सुबह के समय होने के कारण रास्ते पर आवागमन नहीं था. जिसके कारण बड़ा हादसा होने से बच गया.आग लगने की जानकारी भिवंडी मनपा के अग्निशमन विभाग को प्राप्त होने पर तत्काल दो अग्निशमन की गाडियां घटना स्थल पर पहुँच कर आग पर काबू पाया. इस प्रकार की जानकारी अग्निशमन विभाग द्वारा प्राप्त हुई है।
रिपोर्टर