चौकी इंचार्ज कनैली की ताबड़तोड़ कार्यवाही

कौशाम्बी ।। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ तहत चलाए रहे अभियान में सराय अकिल थाने की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। चेकिंग के दौरान सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध गांजा लेकर कहीं जाने की फिराक में बकोढा मोड़ पर खड़ा है पुलिस सूचना पर विश्वास कर मौके पर पहुंची तो संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को आता देख कर भागने का प्रयास किया जिसको हिकमत अमली से पकड़कर पूछताछ की गई तो अपना नाम पधुम्न रैदास पुत्र फली रैदास निवासी ग्राम कनैली थाना सराय अकिल जनपद कौशांबी बताया तथा जामा तलाशी से आरोपी उपर्युक्त की मोटरसाइकिल की डिग्गी से डेढ़ किलो गांजा बरामद हुआ उपरोक्त कि मैंने मोटरसाइकिल हीरो आई स्मार्ट को थाना क्षेत्र कर्वी जनपद चित्रकूट से चोरी किया था जिसका नंबर प्लेट बदलकर में आर्थिक लाभ अर्जित करने व प्राधिकृत विधियों में प्रयोग करता था तथा माने और मेरे साथी नीरज कुमार दुबे उर्फ नन्हका पुत्र स्वर्गीय महेंद्र कुमार दुबे निवासी कनेली थाना सराय अकिल जनपद कौशांबी हाल पता कटिया थाना मऊ जनपद चित्रकूट के साथ मिलकर जनपद कानपुर नगर तथा थाना महाराज पुर से लूट की घटना घटित किए थे जिसमें मेरे साथी नीरज कुमार दुबे उनका उपयोग कानपुर पुलिस द्वारा पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है मैं मौके से भागने में सफल रहा था। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट