
विधायक दिनेश चौधरी के प्रयास से डोभी में जिलाधिकारी ने लगाया चौपाल
- अच्छेलाल राजभर, संवाददाता जौनपुर
- Jan 04, 2021
- 673 views
जौनपुर । डोभी स्थानीय ब्लॉक अंतर्गत मढ़ी मठिया गांव में जिलाधिकारी व क्षेत्रीय विधायक दिनेश चौधरी के नेतृत्व में विशाल जन चौपाल का आयोजन किया गया । जिसमे डोभी ब्लॉक के लगभग सभी गांवों से आये हुए लोगो ने अपनी समस्याओं को जिलाधिकारी व क्षेत्रीय विधायक दिनेश चौधरी के समक्ष रखा ।प्राप्त जानकारी के अनुसार डोभी ब्लाक के मढ़ी – मठियां गांव में क्षेत्रीय लोगो व विधायक के प्रयास से जिलाधिकारी दिनेश सिंह ने रविवार कों चौपाल लगाया । जिसमें लगभग डोभी के प्रत्येक गांव से लोगों ने भाग लिया । चौपाल के दौरान क्षेत्रीय लोगों ने डीएम के समक्ष अपनी समस्याएं रखी । जिलाधिकारी ने ब्लॉक स्तर पर मौजूद सभी अधिकारियों निर्देश दिए कि जल्द से जल्द लोगों की सभी समस्याओं का निस्तारण किया जाए । चौपाल कों सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि सभी बनवासी भाइयों के लिए आवासीय योजना का लाभ दिया जा रहा है । पूरे जनपद में एक भी बनवासी भाई अब आवासविहीन नही रहेगा ।
बता दे कि पूर्व में स्थानीय विधायक दिनेश चौधरी ने डोभी में बनवासीयों व अन्य लोगों कि समस्याओं कों ध्यान में रख डीएम का चौपाल लगवाने का आश्वासन दिया था । जिसका पुनः संज्ञान लेते हुए उन्होने जौनपुर डीएम दिनेश सिंह का चौपाल रविवार कों मढ़ी मठिया गांव में लगवाया । जिसमे पात्र लोगो को आवास , शौचालय , पेंसन स्वास्थ्य वीमा कार्ड व गर्भवती महिलायों को पोशाहार वितरण किया गया के मौके पर उपस्थित रामदरश चौधरी खंड विकास अधिकारी डोभी प्रमुख प्रतिनिधि डोभी बबलू सिंह विधायक प्रतिनिधि आरडी चौधरी विधायक मीडिया प्रभारी गोलू मिश्रा मंडल अध्यक्ष डोभी संजय कुमार पांडेय अजीत यादव पंकज सिंह सत्येंद्र कुमार सिंह अजित सिंह समाज सेवी अशोक महाजन अच्छेलाल लाल राजभर दिनेश राजभर राकेश चौहान ब्रह्मदेव सिंह पूर्ति निरीक्षक सतीश कनौजिया डोभी पिंटू सिंह दादा रितेश सिंह विशेश्वर नाथ तिवारी पंचू राजभर मनोज कुमार राम रविंद्र यादव प्रधान लक्ष्मण राजभर रामाराव चौपाल में लगभग एक हजार लोग उपस्थित रहें ।
रिपोर्टर