एम एल सी मान सिंह का हुआ जोरदार स्वागत

भरवारी कौशाम्बी ।। नगर पालिका परिषद अन्तर्गत कस्बा भरवारी में समाज वादी के पूर्व विधान सभा प्रत्याशी कैलाश केशरवानी गुलाम हुसैन पूर्व जिला महासचिव कौशाम्बी व पूर्व प्रदेश सचिव मेहबूब आलम उर्फ सज्जू ने ढोल तासा व आतिश बाजी कर मिष्ठान वितरण कर जोरदार तरीके से अपने नेता का स्वागत किया आपको बतादे की एम एल सी का चुनाव जीतने के बाद प्रथम आगमन पर भरवारी वासियो ने अपने नेता का जोरदार स्वागत फूल मालाओं से लाद कर किया इस मौके पर सपा के पूर्व चेयरमैन व पूर्व विधानसभा प्रत्यासी सिराथू कैलाश केशरवानी गुलाम हुसैन पूर्व जिला महासचिव कौशाम्बी तथा पूर्व प्रदेश सचिव महबूब आलम उर्फ सज्जू तथा प्रेम नारायण केशरवानी शंकर लाल केशरवानी धारा सिंह यादव लवकुश मौर्या कामता प्रसाद विपिन चंचल अंकुर गुड्डू सभासद आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट