जिलाधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चायल का किया निरीक्षण

कौशाम्बी ।। जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह ने तहसील दिवस की शिकायतों को सुनने के बाद टाउन एरिया चायल में बनी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की नई बिल्डंग का निरीक्षण किया। निरीक्षण में जिलाधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को आरईएस के अधिशासी अभियंता द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी को हैण्डओवर करने का निर्देश दिया है। उन्होंने नई बिल्डिंग में स्वास्थ्य सेवाओं को तत्काल क्रियाशील कराये जाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने नई बिल्डिंग में अधूरी कमियों को पूर्ण कराये जाने के साथ-साथ पानी की निकासी के लिए नाली का तत्काल निर्माण कराये जाने का निर्देश आरईएस को दिया है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी, उपजिलाधिकारी चायल श्रीमती ज्योति मौर्या सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट