जल्द बाजी मे ट्रेन कि पटरी डाकने मे महिला की मौत

सर्वेश यादव की रिपोर्ट

वाराणसी- बनारस के  जंसा थाना क्षेत्र के चौखण्डी  रेलवे स्टेशन के पश्चिम तरफ गहरपुर गाँव के पास  मंगलवार को आज शाम चार बजे घास कर वापस घर लौट रही पुष्पा देवी उम्र 28 वर्ष पत्नी छांगुर पटेल निवासिनी गहरपुर की ट्रेन के चपेट में आने से मौत हो गई।बताया जाता है कि पुष्पा देवी रोज पशुओ के लिये घास करने जाती थी रोज की भांति वह आज भी घास करने गई थी कौन जानता था कि आज के बाद वह पशुओ को चारा नही दे पाएगी शाम को वह घास कर लौट रही थी कि उसी समय वाराणसी से भदोही की तरफ  जा रही लोकमान्य तिलक टर्मिनल गोरखपुर दादर के चपेट में आ गई जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई उधर सूचना पर जंसा पुलिस व परिजन भी पहुँच गये।वही इस बाबत जंसा थानाध्यक्ष मनोज कुमार का कहना रहा की शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार पुष्पा को एक लड़का व दो लड़की है सबसे बड़े लड़के का नाम सोनू व लड़की नीलम व सोनम है उसके पति पावर लूम चलाते है पुष्पा के सास व ससुर की मौत पहले ही हो चुकी है और वह अपने पति व बच्चों के साथ अकेले रहती थी पति छांगुर व बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है ग्रामीणों के अनुसार पुष्पा बहुत मेहनती थी घर की सारी जिम्मेदारी उसी पर थी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट