सड़क हादसे में स्कूली छात्रा की मौत

कौशांबी ।। मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के समदा गांव के पास स्कूल से घर लौट रही साइकिल सवार एक स्कूली छात्रा को तेज गति डंपर ने टक्कर मार दिया है जिससे बालिका गंभीर घायल हो गई परिजन बालिका को इलाज के लिए अस्पताल ले गए इलाज के दौरान बालिका की मौत हो गई है सड़क दुर्घटना की घटना मंगलवार 3:00 बजे दिन की है बुधवार की सुबह मंझनपुर कोतवाली पुलिस ने स्कूली छात्रा की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है घटनाक्रम के मुताबिक मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के खोजवापुर मिर्जापुर गांव की बालिका वासला श्रीवास्तव उम्र 17 वर्ष पुत्री दिनेश कुमार श्रीवास्तव दुर्गा देवी इंटर कॉलेज ओसा में कक्षा 11 की छात्रा है मंगलवार की सुबह बालिका साइकिल से ओसा स्कूल गई थी स्कूल की छुट्टी होने पर वह लगभग 2:30 बजे साइकिल लेकर घर के लिए निकली थी जैसे ही स्कूल की छात्रा वासला समदा गांव के पास पहुंची कि तेज गति डंपर ने बालिका को रौंद दिया जिससे बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई आनन-फानन में घायल बालिका को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां हालत गंभीर होने पर सरकारी चिकित्सकों ने बालिका को रेफर कर दिया परिजनों ने एक निजी नर्सिंग होम में बालिका को इलाज के लिए भर्ती कराया जहां मंगलवार की देर रात में बालिका की मौत हो गई बालिका के मौत के बाद बुधवार की सुबह बालिका की लाश को मंझनपुर कोतवाली पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट