इनाम घोषित दो हत्या अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कौशांबी ।। पश्चिम शरीरा थाना पुलिस ने तमंचा कारतूस के साथ दो हत्यारों को गिरफ्तार किया है लंबे समय से दोनों हत्या अभियुक्त फरार चल रहे थे जिनकी गिरफ्तारी पर पुलिस विभाग ने इनाम घोषित कर रखा था पकड़े गए आरोपियों को लिखा पढ़ी कर पुलिस ने जेल भेज दिया है  जानकारी के मुताबिक पश्चिम शरीरा कोतवाली पुलिस ने फिरोज खान उर्फ मिट्ठू मंत्री पुत्र रमजानी निवासी करारी व कल्लू कुंजड़ा उर्फ नौशाद अहमद पुत्र शब्बीर अहमद बीरनपुर अशरफ पुर थाना कोखराज को बीती रात पश्चिम शरीरा पुलिस ने थाना क्षेत्र के चक गुरैनी के पास से गिरफ्तार किया है पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने तमंचा कारतूस बरामद किया है दोनों पर हत्या सहित विभिन्न अपराध पंजीकृत हैं मुकदमा दर्ज होने के बाद दोनों आरोपी पुलिस को चकमा देकर लंबे समय से फरार चल रहे थे जिनकी गिरफ्तारी पर पुलिस ने जेल भेज दिया है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट