ट्रैक्टर से दबकर ड्राइवर गंभीर घायल

अझुवा कौशाम्बी ।। सैनी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा केन में एक ड्राइवर ट्रैक्टर से दबकर हुआ गंभीर घायल जानकारी के अनुसार नानू पुत्र भैयालाल उम्र लगभग 20 वर्ष निवासी ग्राम सभा केन अपने निजी ट्रैक्टर से भट्ठे से ईट लादकर अपने गांव में पप्पू शाहू के यहां उतारने जा रहा था ईंटों को आगे उतारने के प्रयास में एक जगह चढ़ाई पड़ी उस में ट्रैक्टर चढ़ा रहा था ट्रैक्टर उल्टा ड्राइवर के ऊपर ही उलट गया जिससे ड्राइवर नानू के सीने में ट्रैक्टर की स्टेरिंग धस गई जिस पर नानू गंभीर घायल हो गया मौके पर मौजूद लोगों ने स्थित देखी नानू को गंभीर घायल अवस्था में निकालकर नगर पंचायत अझुवा के स्थानीय अस्पताल में लाकर के दिखाया गया यहां स्थित गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने मरीज को प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया है परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है।। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट