शॉर्टसर्किट से चिनगारी निकलने से लगी आग


चकाई ।। गुरुवार की सुबह कर्णगढ़ गांव के किसान के खलिहान में आग लगने से हजारों रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गयी है. ग्रामीणों के प्रयास से पंपसेट चालू कर एवं चंद्रमंडीह पुुुलिस द्वारा अग्निशामक यंत्र से आग पर काबू पाया गया है लेकिन तब-तक पूरा फसल जलकर राख हो गया. बताया जाता है कि सुुुबह के समय में सभी लोग घर में चाय-नाश्ता कर रहे थे तभी गांव में हल्ला हुआ कि आग लग गयी. हल्ला सुन जब तक ग्रामीण जुटते तब तक आग पूरे खलिहान को अपनी चपेट में ले चुका था. शॉर्टसर्किट से चिनगारी निकलने से आग लग गयी, जिससे करीब पैंतीस क्विंटल धान एवं पच्चीस हजार पुआल जलकर राख हो गयी. घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने मौके पर पहुंचकर किसानों को हर संभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया. इस घटना में किसानों को लगभग एक लाख तीस हजार से अधिक कि संपत्ति नुकशान हुआ है.मोहन यादव, भाषण यादव, गणेश यादव, शंकर यादव नामक किसान के खलिहान के समीप लगे बिजली तार से शॉर्टसर्किट से निकली चिनगारी से आग लगने से हजारों रुपये के धान का बोझा व पुआल जल कर राख हो गया.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट