प्रयोग शाला सहायक की गुंडई डॉक्टर को बाहरी गुंडों से अस्पताल परिसर में पिटवाया

कौशांबी ।। बताते चले कि सराय अकिल सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र सराय अकिल को इन दिनों प्रयोशाला सहायक मनोज यादव की गुंडागर्दी में अखाड़ा बना कर रख दिया है।आय दिन किसी न किसी कर्मचारी से उसकी दबंगई होती रहती है।अपने आप को मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यलय में जबर्दस्त पकड़ बताने वाला सहायक किसी को कुछ नही समझता है।हफ्ते में एक दो दिन उपस्थित होने वाला सहायक को उच्चाधिकारी का कोई भय नही है। डॉक्टर कर्दम सिंह डेंटल हैजिनिस्ट ने बताया कि शाम को किसी बात को लेकर मनोज मेरे साथ गाली गलौज करने लगा औऱ मैं अपने कमरे पर चल गया।इसी बीच मनोज ने बाहरी लड़को को बुलवाया और मेरे कमरे के अंदर घुस कर गुंडों के साथ मिलकर मुझे मारने पीटने लगे जिसके कारण काफी चोटे आई है। अस्पताल प्रभारी डॉक्टर आबिद ने जानकारी दिया कि मनोज काफी गुंफा गर्दी करता है।औऱ अस्पताल भी मनचाहे तरीक़े से आता है।इसके खिलाफ जांच भी आई है।और यह भी जानकारी मिली है कि यह ब्यक्ति मंझनपुर में प्राइवेट नरसिंग होम का संचालन भी करवाता है। सोचने वाली बात है कि आखिर किसके सह पर सहायक डाक्टर से गुंडई और अभद्रता कर सकता है तो मरीजो के साथ क्या करता होगा। पीड़ित ने सराय अकिल थाने में तहरीर देदिया है।सराय अकिल पुलिस कार्यवाही कर रही है। देखना है कि संबंधित उच्चाधिकारी इस तरह के लोगो पर क्या कार्यवाही करते है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट