योगी राज मे भाजपा नेता की सरेआम गुनडाई

कौशांबी ।। जनपद के ओवरलोड बालू लदे ट्रक पकड़ने पर पुलिस को मिली धमकी। बीजेपी के क्षेत्रीय मंत्री ने इंस्पेक्टर को धमकाया। इंस्पेक्टर मंझनपुर पर गाड़ी चढ़ाने की दी धमकी। पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल। पुलिस मामले की जांच कर क्षेत्रीमंत्री पर संगीनधाराओं में दर्ज किया मुकदमा। मंझनपुर कोतवाली केओसा चौराहे का मामला भाजपाईयो का इकबाल इस कदर बुलंद है कि बालू लदे ओवरलोड ट्रकको मंझनपुर पुलिस द्वारा पकड़े जाने के बाद भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री खुद कोतवाली पहुॅंच कर इंस्पेक्टर पर गाड़ी चढ़ाने की धमकी देने लगा

सत्ता के संरक्षण के चलते खाकी वर्दी को मिल रहीं धमकी क्या योगी सरकार इस मामले क्या सरकार इस मामले मैं कोई कार्रवाई करेगी या नहीं यह जांच का विषय है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट