
पशु चोरो को सुनील दत्त दुबे (सिंघम) के टीम ने किया गिरफ्तार
- अंकित पांडेय
- Sep 05, 2018
- 217 views
भदोही । पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय कुमार व क्षेत्राधिकारी औराई राम करन महोदय के पर्यवेक्षण में जनपद भदोही में पशु चोरों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज प्रभारी निरीक्षक कोतवाली औराई सुनील दत्त दुबे की टीम ने तीन पशु चोरों को गिरफ्तार किया है। पशु चोरों ने बकरियों को चुराने के लिए किराये की टाटा मैजिक माल वाहक लेकर बरकछा पहाड़ी थाना कोतवाली देहात मिर्जापुर गये थे। मैजिक के ड्राइवर समरबहादुर निवासी औराई ने अपराध में सम्मिलित होने से इंकार कर दिया तथा मौके से भाग लिया। तो मोटरसाइकिलों से पीछा कर रहे चार बदमाशों में से तीन को बीती रात मोटरसाइकिल समेत सहसेपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त 1 - कयूम पुत्र मुनव्वर 2-सराफत पुत्र अहमद अली निवासी राजापुर घोसिया व कौशल पुत्र मुमताज निवासी सिंध रोड घोसिया थाना कोतवाली औराई भदोही को गिरफ्तार कर लिया है। गिरोह का सरगना गोरख उर्फ आरिफ पुत्र नुहमतुल्ला निवासी राजापुर थाना औराई मौके से फरार हो गया। सभी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार लोगों को जेल भेजा जा रहा है।
रिपोर्टर