दूध डेयरी संचालक ने कस्बा वासियों का कर दिया जीना हराम

नेवादा कौशाम्बी ।। चायल तहसील क्षेत्र के नेवादा ब्लाक के अन्तर्गत तिल्हापुर मोड़ तिलगोड़ी चौराहा पर स्थित एक दूध डेयरी संचालक ने कस्बा वासियों का जीना हराम कर दिया है दूध डेरी से निकलने वाले दुर्गंध युक्त पानी से आधा किलो मीटर से अधिक दूरी तक रहने वाले लोग परेशान हो उठे हैं लंबे समय से दुर्गंध युक्त वातावरण को झेल रहे लोगों का हौसला अब जवाब देने लगा है कई बार लोगों ने दूध डेयरी संचालक से भी दूषित पानी को बाहर निकलने पर रोक लगाने को कहा है और दूषित पानी पर रोक लगाए जाने की मांग कई बार जनता ने फूड इंसपेक्टर और स्वास्थ्य विभाग से भी की है लेकिन दबंग डेयरी संचालक के कारनामों पर किसी अधिकारी के द्वारा रोक लगाने का साहस नही किया गया है जिससे हजारों जनता दुर्गंध युक्त वातावरण में जिंदगी जीने को विवश है दूध डेयरी संचालक के कारनामे पर 2 महीने पहले भी ग्रामीण शिकायत कर चुके हैं लेकिन फूड इंस्पेक्टर की संलिप्तता के चलते कार्यवाही नहीं हो सकी है

गौरतलब है कि चायल तहसील क्षेत्र के तिल्हापुर मोड़ से कुछ दूरी पर तिलगुड़ी चौराहे के पास एक दूध डेयरी खोली गई है इस दूध डेयरी में दूध में मिलावट खोरी का भी काम भी चरम पर होता है दूध में मिलावट खोरी की ओर फूड विभाग के अधिकारी  धृतराष्ट्र बने हुए हैं दूध डेयरी तक दूध पहुंचाने वाले कलेक्शन सेंटरों से भी फूड विभाग की लम्बी वसूली जारी है कलेक्शन सेंटरों से फूड विभाग की अवैध वसूली के चलते  डेयरी संचालक पर भी  विभाग की सहमति बनी है इसलिए डेयरी संचालक के सारे गुनाह माफ हो जाते हैं इस डेरी से निकलने वाले गंदे पानी  पर रोक लगाने का प्रयास ना तो फूड विभाग के अधिकारियों ने किया है जबकि गंदगी फैलाने के बाद डेयरी का लाइसेंस रद्द कर दिया जाना चाहिए लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हो सका है बार-बार शिकायत के बाद भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने भी देरी के गंदे पानी पर रोक लगाने का प्रयास नहीं किया है जिससे इलाके की जनता जीवन जीने को विवश है पर्यावरण और प्रदूषण विभाग के अधिकारी  भी वातावरण के शुद्धिकरण को लेकर बड़े-बड़े डींग हाँकते हैं लेकिन दूध डेयरी द्वारा निकाले जा रहे दूषित गंदे पानी से दूषित हो रहे वातावरण को शुद्ध करने के लिए प्रयास नहीं कर सके है इस दूषित वातावरण से।पीड़ित इलाके की जनता ने बताया कि नाली ना साफ होने की वजह से सुषमा दूध डेयरी के दूधवाले के कचड़े से दुर्गंध इतना ज्यादा हो रही है कि कहने में कोई शक नहीं है कि यह दुर्गंध कब महामारी का प्रकोप शुरू कर दे दूध डेरी से निकलने वाली दुर्गंध के चलते लोगों का रहना बहुत दुश्वार है नाली के अलावा गड्ढों में गंदा पानी इकट्ठा हो जाता जो बहुत ही दुर्गंध करता है तिल्हापुर मोड़ तिल गुड़ी चौराहा के लोग इस दुर्गंध से बहुत परेशान हैं  वातावरण को दूषित करने वाले डेयरी संचालक के मालिकानो पर अभी तक कार्यवाही नहीं हो सकी है जो व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों की निष्ठा पर बड़ा सवाल है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट