हाई टेंशन तार की चपेट में आने से राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत

चरवा कौशाम्बी ।।  नगर पंचायत चरवा के अयोध्या का पूरा में हाई टेंशन तार की चपेट में आने से राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत हो गई शिव बाबू यादव की सूचना पर पहुंच कर चरवा पुलिस सहित वन विभाग को जानकारी मिली मौके पर चरवा इंस्पेक्टर और पशुचिकित्साधिकारी ने जांच किया और तत्पश्चात अयोध्या का पूरा वासियो के सहयोग से तिरंगे मे लपेट कर राष्ट्रीय पक्षी को अंतिम विदाई दी गई।वन विभाग का कोई भी जिम्मेदार सूचना के बाद भी मौके पर नहीं पहुंचा इस मौके पर शिव बाबू यादव,पिंटू यादव, छमा यादव, हरवन यादव,राहुल यादव मोती यादव अनिल संजय वीरेंद्र,रोहित यादव संधू यादव सहित तमाम लोग शामिल हुए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट