मॉडल डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन चुनाव का ऐलान

कौशाम्बी ।। अधिवक्ताओं के मॉडल डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन का चुनावी बिगुल बज गया है जिसके बाद शिक्षित वर्ग के बीच चुनावी सरगर्मियां भी तेजी से गर्म हुई है वही नई गठित एल्डर कमेटी में प्रेम नाथ शुक्ल को एल्डर कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है अर्जुन सिंह को चुनाव अधिकारी तो सहायक चुनाव अधिकारी उमेश कुमार तिवारी को बनाया गया है।चुनाव के लिए गठित एल्डर कमेटी के सदस्य के रूप में उदित नारायण सिंह, महेश त्रिपाठी, देव मणि त्रिपाठी, राम हर्ष वर्मा को नामित किया गया है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष देव शरण त्रिपाठी ने किया। 

इस मौके पर बोलते हुए निवर्तमान अध्यक्ष देव शरण त्रिपाठी ने कहा कि कौशांबी बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए सर्वसम्मति के आधार पर एल्डर कमेटी का चेयरमैन व सदस्यों को नामित किया गया है। चुनाव अधिकारी के रूप में भी सर्वसम्मति के आधार पर ही निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि इसके बाद एल्डर कमेटी व चुनाव अधिकारी ही चुनाव संबंधी सारे निर्णय लेगें । इस घोषणा के साथ ही जिले में अधिवक्ता समाज के इस समूह की चुनावी सरगर्मियां तेजी से बढ़ी है। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते हुए बताया गया कि 27 व 28 जनवरी को नामांकन पत्र वितरण, 29 व 30 जनवरी को नामांकन, 1 फरवरी को परचो की जांच, 2 फरवरी को वैध प्रत्याशियों के लिस्ट का प्रकाशन, 3 फरवरी को पर्चा वापसी, 4 फरवरी को वैध प्रत्याशियों की अंतिम सूची का प्रकाशन, 17 फरवरी को दक्षता भाषण, 19 फरवरी को मतदान, 20 फरवरी को मतगणना की तिथि नियत की गई है। इस मौके पर प्रमुख रूप से तुषार तिवारी मोनू, ब्रजेश नारायण शुक्ला, कौशलेश द्विवेदी, शशि प्रताप त्रिपाठी, अरविंद प्रताप सिंह,  पवन कुमार त्रिपाठी, ममता कश्यप, राजेश कुमार शुक्ला, फूल चंद्र पांडेय, राम कुशल त्रिपाठी, ओम देव त्रिपाठी, आनंद शुक्ला, तिलक नारायण पांडेय, शेष कुमार त्रिपाठी, राम अभिलाष, कुलदीप शुक्ला, अमित मिश्रा, अंकित त्रिपाठी, हरिशंकर पांडेय, शिवेंद्र धर द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता गण मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट