कौशाम्बी सपा नेता आजम खां के समर्थन में ज्ञापन

यूपी के पूर्व नगर विकास मंत्री आजम खां के द्वारा बनवायी गयी जौहर यूनिवर्सिटी  सरकार द्वारा अधिग्रहण मामले को लेकर कौशाम्बी के मंझनपुर में पूर्व सपा जिला महासचिव अनवार खान व गुलाम हुसैन के अगुवाई में डीएम को सौपा ज्ञापन। बता दे यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद आजम खां  पर हो रही यूपी सरकार के द्वारा कार्यवाई को लेकर सपाइयों में खासा नाराजगी देखने को मिलती है.बीते दिनों रामपुर पहुँचे सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मीडिया वार्ता में कहा था कि यदि जौहर यूनिवर्सिटी और आजम खां के साथ ज्यादती अब और बर्दाश्त नही किया जाएगा . उसी तर्ज पर आज मंझनपुर स्थित कलक्ट्रेट में समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला महासचिव अनवार खां के नेतृत्व में सैकड़ो सपा अल्पसंख्यक समाज के कार्यकर्ताओं ने आजम खां जिंदाबाद के नारे लगाकर प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा.इस दरमियान पूर्व जिला महासचिव गुलाम हुसैन , फरहान अहमद, शमशाद अली, कमर अहमद, सैफ रिजवी नसीम खान समेत सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट