छठी में शामिल होकर राजस्व निरीक्षक ने किया हौसला अफजाई
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Jan 24, 2021
- 556 views
कानपुर रिपोर्टर मनोज कुमार पाल
कानपुर ।। कानपुर जनपद के कल्याणपुर मिर्जापुर गांव में धर्मेंद्र जी के पुत्र के छठी समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया,,, जिसमें गुजैनी क्षेत्र के आर आई राजकिशोर खरे हाईकोर्ट इलाहाबाद के अधिवक्ता माननीय धर्मशाला यादव ,वाराणसी निवासी राजेंद्र प्रसाद केसरी ,प्रबंधक, अमर ज्योति जूनियर हाई स्कूल, माननीय राजेश कुमार -प्रबंधक सर्वेश्वरी शिशु विकास विद्या मंदिर वाराणसी, कार्यक्रम में सम्मिलित होकर नवजात शिशु को आशीर्वाद प्रदान किया l निरीक्षक राजकिशोर खरे जी ने लोगों का हौसला उत्साहित किया, उसी के साथ और परिवार वालों को खुशियों मैं चार चांद लगाया, l
रिपोर्टर