10वीं एवं 12वीं कक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को 5000 रूपये का चेक एवं प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

कौशाम्बी ।। उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर प्रभारी मंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय ने कलेक्ट्रेट परिसर वासवदत्ता सभागार में यू0पी0 बोर्ड की कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को 5000-5000 रूपये का चेक एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मंत्री जी ने मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत उत्कृष्ठ एवं सराहनीय कार्य करने वाली महिला पुलिस कर्मियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्माति किया। मंत्री ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अन्तर्गत सामुदायिक शौचालय एवं पंचायत भवन निर्माण में विशेष रूचि लेते हुए कार्य कराये जाने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सांसद विनोद सोनकर,विधायक मंझनपुर लाल बहादुर,विधायक चायल संजय गुप्ता, मा0 विधायक सिराथू शीतला प्रसाद उर्फ पप्पू पटेल एवं जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट