कोइलाहा कौशांबी के महिंद्रा ऑटो सर्विस संचालक ने दिया गणतंत्र दिवस पर यह संदेश

दुनिया मे लोग कई प्रकार का कार्य करते है लेकिन और अपना नाम कमाना चाहते है लेकिन कुछ ऐसे भी लोग समाज के प्रति निष्ठा भाव से सेवा करते है औऱ अपना नाम भी नही उजागर होने देते है।ऐसे ब्यक्ति के बिषय में किसी को बताने की आवश्यक्ता नही होती समाज उन्हें उनकी अच्छाइयों से पहचान जाती है।उन्ही में एक ऐसे इंसान है कमलेश कुमार यादव भवर सिंह यादव जो महिंद्रा ऑटो सर्विस कोइलाहा कौशांबी चक मुंडेरा प्रयागराज के मालिक है उनका स्वभाव इतना मधुर व मिलनसार है कि कोई भी एक बार उनसे मिल तो बस उनका होकर रह जाए। 


कमलेश कुमार यादव भवर सिंह यादव की तरफ से 26 जनवरी 2021 गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर तमाम देशवासियों को ढेर सारी बधाई व शुभकामनाएं।। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट