भारत विकास परिषद ने किया डॉक्टरों से ध्वजारोहण कराने का अनुठा कार्य

मुंबई।। वंदे मातरम भारत विकास परिषद भायंदर पूर्व मे 72 वें गणतंत्र दिवस महोत्सव में हार वर्ष की भाँति इस वर्ष करोना  महामारी के संकट काल में अपनी अनुपम सेवाओं से जनमानस के जीवन को उत्तम सर्वोत्तम बनाने का जो काम हमारे डॉक्टर्स ने किया उसे ध्यान में रखते हुए हमने प्रमुख डॉक्टरों से ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित कराया जो एक यादगार पल बन गया।

इस अवसर पर सेंट फ्रांसिस स्कूल की बालिकाओं एवं भारत विकास परिषद की महिला सदस्यों अर्परा सेठ किरण छाजेड़ पार्वती राठी निर्मला सारड़ा एवं युवा सदस्या अनुराधा गौर ने राष्ट्रभक्ति के मधुर गीतों को प्रस्तुत किया जिससे पूरा वातावरण राष्ट्रभक्ति में डूब गया।इसके पश्चात सभी डॉक्टर्स एवं जेसल पार्क इलाके के नगरसेवकों को भारत विकास परिषद की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम के अंत में 400 लड्डुओं के पैकेट वितरण किया गया

इस कार्य के प्रमुख आकर्षक डॉक्टर राजेंद्र जी नागरकट्टी ,डॉक्टर संजीव गुप्ता ,डॉक्टर नरपत सिंह राजपुरोहित, डॉक्टर सुनील चोपड़ा , डॉक्टर अमिताभ बूब, और नगर सेविका शानू गोहिल तथा समाज सेवक  रथीन दत्ता, समाज सेवक नरेंद्र गुप्ता, समाज सेवक राजेंद्र डावकरें। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप गर्ग और भारत विकास परिषद के अध्यक्ष शकेंद्र छाजेड़ ने किया भारत विकास परिषद के  कोषाध्यक्ष पी सी सारड़ा ओम प्रकाश शर्मा,  दिनेश , गौर, मुरली अग्रवाल, महेंद्र  रुंगटा, श्रवण रॉय, मनोज मेंमानी, रितेश बुरड़, विजय  राठी, रामअवतार जागीर, भरत भाई, सेठ मनोज तोलंबिया, राजकुमार ख्याल महेश, विजय, राजू लोड़ा, प्रदीप अग्रवाल, पवन, मनीष आदि कई गणमान्य उपस्थित थे। माणक डागा, जे पी बियाला, संजय पोदार, प्रीति अग्रवाल एवं निर्मला  कोशिक के मार्गदर्शन से कार्यक्रम अविश्म्र्नीय बन पाया!!

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट