दबंगों ने लाठी डंडों से युवक पर किया जानलेवा हमला

कौशाम्बी ।। सराय अकिल अंतर्गत क्षेत्र के बंथरी गांव में सोमवार सुबह दबंगों ने युवक पर लाठी डंडों से जानलेवा हमला कर दिया,हमले में युवक का सिर बुरी तरह से फट गया और वह लहूलुहान हो गया। थाने पहुंचकर युवक ने आरोपी दबंगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। तहरीर लेकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

बंथरी गांव निवासी कमलाकांत पुत्र जगरुप शिक्षामित्र है। उनके मुताबिक सोमवार सुबह जब विद्यायल में काम करने जा रहा था।इसी बीच रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे उसके गांव के दबंगों ने उसे रोककर गाली गलौज करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर सभी ने मिलकर लाठी डंडों से उसके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया।हमले में उसका सिर फट गया और वह लहूलुहान हो गया।शोर सुनकर मौके पर जुटे ग्रामीणों के बीच बचाव के बाद उसकी जान बच सकी। थाने पहुंचकर उसने आरोपी दबंगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। तहरीर लेकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट