पपीता बेच रहे बालक को सिपाही ने बेरहमी से पीटा

कौशाम्बी ।। मंझनपुर कोतवाली के सिपाही एक बच्चे को पीट रहे हैं  उनकी वर्दी की गुंडई एक गरीब पर दिख रही है अब इस दबंग सिपाही पर आला अधिकारी क्या करेंगे इसे लेकर कस्बे में चर्चा तेज है। जनपद मुख्यालय मंझनपुर चौराहे पर ठेले पर पपीता बेच रहे एक बालक की बेरहमी से सड़कों पर घसीट घसीट कर पिटाई कर दी गयी है। मंझनपुर चौराहे पर देखने वालों के रूह कांप गए हैं सिपाही को बालक ने पपीता दिया था पपीता मीठा ना होने के चलते गरीब बालक को सिपाही द्वारा बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है बेरहम सिपाही का गरीबी बालक की पिटाई का फोटो वीडियो वायरल हुआ है। मंझनपुर चौराहा पर ठेले पर पपीता बेच रहे युवक को घसीट घसीट के पीटता रहा पुलिस का सिपाही योगीराज में वर्दी को शर्मसार कर रहे है सिपाही।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट