कौशांबी में भी रहा किसानों का विरोध, किया चक्का जाम किसान बिल के विरोध में किसानों ने किया जोरदार धरना

कौशाम्बी ।। चायल तहसील क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग भैरव भीठी में किसानो के द्वारा तीन  कानून के विरोध में भारतीय मजदूर किसान संयुक्त यूनियन के नेतृत्व में विशाल धरना प्रदर्शन कर सड़क पर चक्का जाम किया गया है। इस मौके पर मौजूद किसानों ने कहा कि जब तक मोदी सरकार द्वारा किसानों पर लगाए गए तीन कानून वापस नहीं लिए जाएंगे। तब तक किसानों का आंदोलन इसी तरह चलता रहेगा इस मौके पर मौजूद किसानों ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा किसानों पर लगाए गए तीन कानून किसानों को बर्बाद कर रहे हैं इसलिए मोदी सरकार को तीन कानून वापस लेना होगा। किसानों के आंदोलन की जानकारी मिलते ही प्रशासन ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से धरना प्रदर्शन स्थल पर चायल क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में क्षेत्र के तीनों थानों के फ़ोर्से भेज दी है।  फोर्स की मौजूदगी में किसानों ने शांतिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन कर अपनी आवाज बुलंद की है। धरना प्रदर्शन में नरेंद्र कुमार पांडेय जिला अध्यक्ष कौशाम्बी, प्रिया त्रिपाठी, शिवकुमार, श्यामबाबू, सुरजन, रोहित कुशवाहा, पूजा देवी, देवनाथ, राजू लाल, दिल कुमार, नकुल यादव, रमेश कुमार, रम्पत लाल, ढांनगू लाल, सोनू, किशोरी लाल सहित क्षेत्र के तमाम किसान मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट