गेंद की लालच में किशोर की ले ली जान

कौशाम्बी ।। सराय अकिल थाना अंतर्गत ग्राम रसूलपुर टप्पा बिन्नाई मोड़ के पास क्रिकेट टूर्नामेंट चल रहा है।दो दिन पूर्व फील्ड के किनारे स्थित किसी के छत पर गेंद चला गया था।सुजीत पुत्र शिवबाबू सरोज उम्र लगभग 14 वर्ष को गेंद की जानकारी हुई।आज दोपहर बिना किसी के जानकारी के सुजीत मकान के छत पर गेंद के चक्कर मे चढ़ा।मकान के ऊपर से हाई टेंशन तार गुजरी थी।गेंद के चक्कर मे में किशोर तार के चपेट में आगया और झुलस गया।पास ही कुछ लोग बकरी चरा रहे थे।जैसे उनको जानकारी हुई तो परिजनों को सूचना दिया।किशोर की मौत इलाज के दौरान लेजाते वक्त मौत हो गई घटना की जानकारी होते ही सराय अकिल थाना अध्य्क्ष विजय विक्रम सिंह मय फोर्स घटना स्थल पहुँच कर मौका मुआयना किया और कानूनी कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट