राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा की चेतावानी पत्रकार की मौत की हो निष्पक्ष जांच

भदोही ।। राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा भदोही जिलाध्यक्ष पंडित अंबरीश तिवारी ने सोमवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि पत्रकार संजय दुबे संजय की मौत की जांच होनी चाहिए। यह सड़क हादसा था कि साजिश इसका पर्दाफांस होना चाहिए।

सभा ने चेतावानी देते हुए कहा है कि 11 तारीख तक भदोही प्रशासन द्वारा अगर इस मामले में संलिप्त लोगों साजिश बेनकाब नहीं हुई तो संगठन अपने स्तर से इसका विरोध करेगी और पत्रकार परिवार के साथ हर मोड़ पर हर तरीके से न्याय की लड़ाई में खड़ी रहेगी।

उन्होंने जिलाधिकारी एवं पुलिस कप्तान से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द इस मामले को सुलझा कर निष्पक्ष रुप से खुलासा किया जाए। जिला प्रशासन किसी भी तरीके से जो भी दोषी होंगे उन्हें  बख्शने कार्य नहीं करेगी। अगर इस मामले में खुलासा नही होता है तो भदोही जनपद के तमाम पत्रकार अपने आप को सुरक्षित महसूस नही करेंगे।

पंडित अम्बरीष तिवारी ने जिले के हर संगठन से अपील किया है कि पत्रकार हमेशा हमारे लिए खड़े मिलते है। इस हालात में हमारा भी कर्तव्य बनता है कि उनकी सुरक्षा में हम सभी संगठन के लोग सदैव साथ खड़े रहें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट