अधिकारियों के आंख में धूल झोंक कर ठेकेदार सरकारी धनराशि का लगा रहे हैं पलीता

कौशाम्बी  ।। जनपद का एक मामला सामने आया है। वहां के स्थानीय लोगों का कहना कि  वार्ड 3 में भैरव बाबा स्वागत गेट से हीरालाल प्रजापति ट्यूपबेल तक चकरोड 900 मीटर लंबा और 4 मीटर चौड़ा का टेंडर नगर पंचायत द्वारा पास किया गया था। जिसका निर्माण 9-2-2021 को ठेकेदार द्वारा पूर्ण करा दिया गया है। जबकि चकरोड कार्य मानक के अनुरूप नहीं कराया गया। बल्कि ट्रैक्टर से जोतवा कर समतली करण करा दिया गया है। चकरोड में कहीं कहीं मिट्टी तक नहीं डाली गई। वहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि चकरोड को किसी सक्षम अधिकारी से मौके की जांच कराकर मानक के अनुसार चकरोड का निर्माण करवाया जाना आवश्यक है। कुछ लोगों ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर मानक के अनुसार चकरोड में कार्य करवाने की गुहार लगाई। इस मौके पर हीरा लाल प्रजापति, छंगू लाल, ज्ञान चन्द्र, ननका,नीरज,शुभास,सुनील कुमार, नथन लाल,ज्योतिष , बृजमोहन, छोटे लाल, राम लखन जैसे कई लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट