सड़क सुरक्षा के बारे मे दी गयी जानकारी

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा मासिक कार्यक्रम के 22 वे दिन   दिव्यांगजन की सेवा हेतु परिवहन विभाग जौनपुर द्वारा दिव्यांगजन की समस्याओं के निस्तारण हेतु सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत विशेष कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें दिव्यांगजन के लाइसेंस एवं विशेष रूप से बनाए गए अनुकूलित वाहनों के पंजीयन संबंधित समस्याओं का त्वरित निस्तारण का प्रयास किया गया।   कार्यालय में आये दिव्यांगजन द्वारा प्रस्तुत आवेदन पर त्वरित कार्यवाही की गयी और उनके फीस का भुगतान कार्यालय द्वारा किया गया। उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मेें डाॅ0 संजय कुमार, एसपी  सीटी मौजूद रहे एवं सम्भागीय निरीक्षक   अशोक कुमार श्रीवास्तव के साथ कार्यालय के वरिष्ठ सहायक जय सिंह, कुतुबुद्दीन, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, विवेक कुमार मधुकर, अमित कुमार, अजीत यादव के साथ समस्त प्रवर्तन कर्मी मौजूद रहे।  इसके साथ-साथ लोगों को सड़क सुरक्षा के संबंध में भी जानकारी दी गयी तथा सड़क सुरक्षा सम्बन्धी जनमानस में पम्पलेट, हैण्डबिल का वितरण किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट