समाजवादी का महिला घेरा प्रदर्शन के दौरान पुलिस से झड़प

कौशाम्बी ।। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आवाहन पर कौशाम्बी में महिला घेरा के कार्यक्रम करने पहुचे सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच तीखी नोखझोंक, झड़प हुई। पुलिस ने परिमिशन नहीं होने का कारण बताते हुए कार्यक्रम में रोक लगा दिया। जिससे सपा कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। पुलिस की रोक के बावजूद भी जब सपा कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन करने के लिए निकले तो इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने के दौरान महिलाओं के साथ जमकर बदसलूकी किया। सपा के महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष के मुताबिक सरकार तानाशाह रवैया अपनाते हुए पुलिस से कार्यक्रम में रोक लगा रही है। इतना ही नहीं उनके ऊपर पुलिस ने गाड़ी चलाने का भी प्रयास किया है । 

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 13 फरवरी को सपा कार्यकर्ताओं को हर जिले में महिला घेरा कार्यक्रम करने का आवाहन किया था । सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आवाहन के बाद कौशांबी जिले के सपा कार्यकर्ता मंझनपुर जिला मुख्यालय स्थित  डैड मैदान में कार्यक्रम करने पहुंचे इसकी जैसा ही भनक पुलिस को लगी मौके पर पहुंची पुलिस ने सपा कार्यकर्ताओं से कहा कि उनके कार्यक्रम में कोई भी परमिशन नहीं ली है जिसके कारण उन्हें कम नहीं करना दिया जाएगा । इसके बाद सपा का कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय में एकत्रित हुए और वहां से कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हुए । पुलिस से हुई झड़प सपा के कार्यकर्ता जनता पार्टी कार्यालय से कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हुए तो पुलिस ने उन्हें रोकने का भरपूर प्रयास किया । इस दौरान सपा कार्यकर्ता और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हुई । जिसके बाद पुलिस ने थाने के सामने कुछ कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया । इसके बावजूद भी अन्य कार्यकर्ता महिलाओं के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए । पुलिस पर लगा कार्यकर्ताओं पर गाड़ी चढ़ाने का आरोप लगाया हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट