अस्पताल परिसर को सफाई कर्मियों ने बनाया कूड़ा घर

कौशाम्बी ।। जिला अस्पताल की व्यवस्था में गंदगी फैलाने का काम स्वास्थ्य कर्मी और सफाई कर्मी भी कर रहे हैं जिला अस्पताल के मुख्य भवन से कुछ मीटर की दूरी पर जिला अस्पताल के मैदान को सफाई कर्मियों ने कूड़ा घर बना लिया है और मरीजों के इलाज के बाद निकलने वाले खाली बोतल रैपर व अन्य कचरा के सामग्री को परिसर में फेंक देते हैं जिससे जिला अस्पताल परिसर के भीतर गंदगी व्याप्त है स्वच्छता अभियान का नारा देने वाली योगी सरकार में उन्हीं के नुमाइंदे उनके निर्देशों का पालन करते नहीं दिख रहे हैं

जिला अस्पताल परिसर देखरेख के अभाव में गंदगी से जूझ रहा है एक तरफ जिला अस्पताल के एमरजेंसी के मुख्य गेट को सरकारी नुमाइंदों ने पीकदान बना दिया है तो दूसरी तरफ मैदान को सफाई कर्मियों ने कूड़ा घर बना दिया है जिला अस्पताल में साफ सफाई की व्यवस्था के नाम पर लाखों रुपए का सरकारी बजट प्रत्येक महीना खर्च किया जा रहा है लंबा चौड़ा बजट खर्च किए जाने के बाद जिला अस्पताल गंदगी से जूझ रहा है जिससे जिम्मेदारों की उदासीनता साफ झलक रही है आए दिन आला अधिकारियों और स्वास्थ्य अधिकारियों के द्वारा जिला अस्पताल का निरीक्षण किया जाता है लेकिन निरीक्षण के दौरान जिला अस्पताल में व्याप्त गंदगी की ओर अधिकारियों का भी ध्यान नहीं जा रहा है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट