पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को सकिपा ने जुलूस निकालकर दी श्रद्धांजलि

कौशाम्बी ।। समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान में अजय सोनी की अगुवाई में उदहिन बुजुर्ग बाजार एवं प्रेम चन्द्र केसरवानी की अगुवाई में पश्चिम शरीरा बाजार में पुलवामा हमले में शहीद हुए देश के जवानों को जुलूस निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर पार्टी के तमाम कार्यकर्ता और आसपास के लोगों ने शहीद जवानों को याद करते हुए उन्हें नमन किया। 

पुलवामा में शहीद जवानों की शहादत के दिवस पर पार्टी के तत्वावधान में आयोजित हुए श्रद्धांजलि कार्यक्रम में लोगों ने देश के लिए शहीद हुए जवानों को नमन करते हुए शहीद जवान अमर रहें...अमर रहें...के नारे लगाए।

गौरतलब है कि दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में देशभर में किसान नेताओं के आवाहन पर पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का आह्वान किया गया था। इसी को लेकर समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान में कौशांबी में भी शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर अजय सोनी, प्रेम चन्द्र केसरवानी, चरण सिंह, संजय मौर्य, नरेंद्र दुबे, दिनेश कुमार, दशरथ मिस्त्री समेत कई लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट