सभी संवर्गो के छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु निःशुल्क कोचिग की सुविधा

भदोही ।। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अभ्युदय योजना का शुभारंभ करते हुए घोषणा किया कि इसके अंतर्गत प्रथम चरण में एक करोड़ छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए चिन्हित किया जाए। लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि मेधावी छात्र-छात्राओं को विषय विशेषज्ञ द्वारा कक्षाओं में तथा ऑनलाइन भी अध्ययन कराया जाए। इसमें प्रतियोगी परीक्षाओं सहित मेडिकल और इंजीनियरिंग के प्रतियोगिता की तैयारी भी कराई जाएगी।

नवागत जिलाधिकारी महोदया आर्यका अखौरी ने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत प्रतिभावना, मेधावी व लगनशील एवं परिश्रमी सभी संवर्गो के छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु निःशुल्क कोचिग की सुविधा के लिए पंजीकरण प्रारम्भ 10 फरवरी 2021 से abhuday.up.gov.in पर प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों के योग्य एवं अनुभवी शिक्षकों द्वारा अध्यापन की व्यवस्था। संघ एवं उ0प्र0 लोक सेवा आयोग द्वारा संचालित आई0ए0एस0 एवं पी0सी0एस0 की प्रारम्भिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा एवं साक्षात्कार, अधीनस्त सेवा चयन आयोग/अन्य भर्ती बोर्ड/संस्थाओं द्वारा आयोजित परीक्षाएं आदि। जे0ई0ई0 मेंस एवं नीट की परीक्षाए, एन0डी0ए0, सी0डी0एस0, अन्य सैन्य सेवाएं, अर्द्धसैनिक/केन्द्रीय पुलिस बल की भर्ती संबंधी, बैंकिग पी0आ0/एस0एस0सी0 बीएड, टेट, तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाए आदि। आई0ए0एस0, आई0पी0एस0, आई0एफ0एस0, पी0सी0एस0, तथा राज्यस्तरीय अधिकारियों द्वारा अभ्यर्थियों को मार्गदर्शन द्वारा ऑनलाईन व क्लास रूम शिक्षण की सुविधा दी जायेगी।  

नवागत जिलाधिकारी महोदया आर्यका अखौरी अभ्युदय योजना छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कराएगा तथा उन्हें कैरियर चुनने के संबंध में मार्गदर्शन भी करेगा। उन्होंने कहा कि प्रारंभ में जेईई तथा नीट प्रतियोगिता की तैयारी कराई जाएगी। धीरे-धीरे संघ लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, बैंक तथा रक्षा सेवाओं के प्रतियोगिता की तैयारी कराई जाएगी समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र यादव ने बताया कि अभ्युदय योजना में छात्र-छात्राएं अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट