शीर्ष नेतृत्व ने जो मुझे जिम्मेदारी सौंपी है उसके लिए मैं कृत संकल्पित रहूंगा -अशोक सिंह

 

सुरियावां ब्लॉक के सुरियावां  अभिया रोड स्थित अशोक सिंह के आवास पर उत्तर प्रदेश ग्रामीण  पत्रकार एसोसिएशन  के पत्रकारों की एक आवश्यक बैठक बुलाई गई जिसके मुख्य अतिथि अमृत लाल अग्रहरि जिसमें जिसमें एसोसिएशन के मजबूती पर चर्चा करते हुए पिछली कार्यवाही की पुष्टि की गई इसके साथ ही साथ एसोसिएशन के मिर्जापुर मंडल महामंत्री अशोक कुमार सिंह को बनाए जाने पर उनका फूल मालाओं से स्वागत किया गया। दौरान सदस्यता फार्म भरवाया गया और नवीनीकरण के लिए भी फार्म जमा किया। जिला अध्यक्ष अमृतलाल अग्रहरी ने मंडल महामंत्री के दायित्व की जिम्मेदारी सौंपते हुए कहा कि एसोसिएशन हमेशा पत्रकारों के हित की लड़ाई के लिए लड़ता रहेगा मंडल महामंत्री अशोक कुमार सिंह ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व में जो मुझे जिम्मेदारी सौंपी है उसके लिए मैं कृत संकल्पित रहूंगा और लोगों के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। इस मौके पर अमर बहादुर सिंह, दिनेश यादव  उर्फ दादा, नरेंद्र दुबे मुकेश दुबे ,मनोज वर्मा,आशीष सिंह, उदय शंकर सिंह ,शरद बिन्द,राजेन्द प्रसाद सिंह, रविंद्र उपाध्याय, अध्यक्षता दिनेश यादव व संचालन शरद बिन्द ने किया

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट