वाराणसी में भक्ति भाव पूर्ण किया गया सरस्वती पूजा, ग्रामीणों की उमणी भीड़

 सेवापुरी ।। वाराणसी जिले के सेवापुरी क्षेत्र सोनबरसा गाँव में रेलवे फाटक के पास प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पंचवर्षीय सरस्वती पूजा हर्षोउल्र्लास के साथ मनाया गया।  प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सरस्वती पूजन में ग्रामीणों की भीड़ देखने को मिली । सभी ग्रामवासियों नें माँ के भक्ति में डूबे रहे । माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी पर मंगलवार को ग्रामवासियों ने बसंत पंचमी भी धूम धाम से मनाई।  विद्या,बुद्धि,और विवेक वाणी की देवी माँ सरस्वती के प्रति श्रद्धा दिखाई।  वाराणसी के हर गली मोहल्लो में पंडालों में देवी को विराजमान कराकर झांकी सजाई गयीं।  श्रद्धालुओं ने फल, फूल,और मिष्ठान से पूजन अनुष्ठान किए गए।  वेद मंत्रो के बीच पूजन हवन किया गया।  और माता रानी की जयकार से पूरा मोहल्ला हर गली गूंज उठा।  16 फरवरी 2021 को यह पर्व जीवन में  ज्ञान,और शिक्षा, के महत्व को दर्शाता है।  जीवन में ज्ञान के बिना सफलता की कल्पना करना मुश्किल है।  वेद और शास्त्रो में भी ज्ञान के महत्व के बारे में विस्तार से बताया गया है। ज्ञान हर प्रकार के अंधकार को दूर करनें की क्षमता रखता है।  वर्तमान समय की बात करें तों शिक्षा से ही सफलता प्राप्त होती हैं।  माँ सरस्वती हंसवाहिनी,वीणावादिनी माँ अज्ञान रूपी अंधकार को दूर करके ज्ञान की ज्योति फैलाती है और माँ सरस्वती विद्या और संगीत की भी देवी है।  यहां पर सभी उपस्थित माँ भक्त  अध्यक्ष-नन्द लाल केसरी (शनि) उपाध्यक्ष- शैलेष चौहान उर्फ लल्लू , सचिव- शीतला प्रसाद केसरी, कोषाध्यक्ष- बेचूराम चौहान उर्फ (नैपाली) सहयोगी- राम गोपाल चौहान, राजेन्द्र प्रसाद (नेता) बोदू केसरी, व्यवस्थापक - राजेश चौहान, मनीष भारतीय,सागर आदि लोग रहे। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट