अपराधियों की जमानत रद्द कराए पुलिस अधिकारी-- डिप्टी सीएम

कौशाम्बी ।।  उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एक दिन के भ्रमण पर कौशांबी जनपद के संयारा पहुंचे हैं जहांमाल्यार्पण कर भाजपा पदाधिकारियों द्वारा उनका जोरदार तरीके से स्वागत किया गया है 

इस मौके पर उन्होंने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था बेहतर है और इस प्रदेश की व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वह अपराधियों की जमानत रद्द कराए और अपराधियों को फिर से जेल भेजें उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी अपराधियों के साथ कड़ाई से पेश आएं डिप्टी सीएम ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा पेश किया गया बजट आम जनता के हित में है इससे देश का विकास तेजी से होगा आम जनजीवन खुशहाल होगा और किसानों की तरक्की होगी

विकास के मॉडल पर प्रदेश में त्रिस्तरीय चुनाव लड़ा जाएगा

डिप्टी सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश का विकास तेजी से हो रहा है विकास के मामले को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि पूरे देश का मॉडल उत्तर प्रदेश बनेगा इस मौके पर उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार के विकास कार्यों का जमकर गुणगान किया है इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों के साथ भी कानून व्यवस्था पर समीक्षा बैठक की है और अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई है डिप्टी सीएम के आगमन सिराथू विधायक शीतला प्रसाद पटेल वरिष्ठ नेता अरुण केसरवानी धर्मराज मोर्या जिला अध्यक्ष अनीता त्रिपाठी सोमेश्वर तिवारी पवन मौर्या ग्राम प्रधान प्रमिला मंगल मौर्या राममिलन पटेल सहित तमाम पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे!

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट