राष्ट्रीय सेवा योजना विद्यार्थियों द्वारा मतदाता जागरूक रैली

सुइथाकला विकास खंड के समोधपुर स्थित  गाँधी स्मारक पी जी कालेज में 18 फरवरी 2021 को राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के चौथे दिन की शुरुआत कार्यक्रम अधिकारी डॉ अवधेश मिश्र के निर्देशन में योगा से हुई।


मन्दिर परिसर की सफाई के बाद अभिग्रहीत बस्ती जमौली एवं आस-पास के गांवों में " मतदाता जागरूकता " रैली निकाली गई। अपने उद्बोधन में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रणजीत कुमार पांडेय ने कहा कि जागरूक मतदाता स्वस्थ एवं पारदर्शी लोकतंत्र के लिए आवश्यक है। इसलिए मतदाताओं को अपने अधिकारों एवं मतदान के प्रति जागरूक कराने पर जोर देना होगा तभी गांव ,समाज और राष्ट्र विकास की मुख्य धारा में आ सकता है।


इस अवसर पर डॉ रनेश चंद्र सिंह, श्री अरविंद कुमार सिंह , डॉ लक्ष्मण सिंह , डॉ पंकज सिंह, डॉ आलोक सिंह  डॉ लालमणि प्रजापति आदि उपस्थित रहे।

शिविर के बौद्धिक एवं सांस्कृतिक सत्र की अध्यक्षता डॉ रणंजय सिंह प्रधानाध्यापक अभिनव प्राथमिक विद्यालय मयारी ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में प्रधानाध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय डीह अशरफ़ा बाद एवं उत्तर प्रदेशीय पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री श्री दुष्यंत कुमार मिश्र  उपस्थित  रहे।इसअवसर पर  मीना तिवारी, आरती निगम,श्वेता सिंह शिवानी खरवार, सीमा चौरसिया, प्रधानाध्यापक डीह असर्फाबाद श्री दुष्यंत कुमार मिश्र एवम प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय मयारी डॉ रणंजय सिंह को साल एवं गीता की प्रति भेंट करते प्राचार्य डॉ रणजीत कुमार पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट