किसानों का प्रदेश भर में रेल रोको अभियान

कौशाम्बी ।। प्रदेश में बढ़ती महगाई को देखकर किसान यूनियन कौशाम्बी जनपद के चायल तहसील क्षेत्र के सैयद सरांवा  रेलवे स्टेशन पर आज किसानों ने धरने में ये माग करते हुए कहा कि यदि सरकार किसान मजदूर विरोधी तीनो अध्यादेश के जो बिल पारित किए है उनको ततकाल समाप्त किया जाए और किसान मजदूर के फसल के न्यूनतम सामर्थ्य मूल्य की गारंटी होनी चाहिए जिससे किसानों को अपने  पसल की सही दाम मिल सके सरकार को ये भी समझना पडेगा कि बिजली का बिल जो बढ़ गया है उसको किसानों को और मजदूरों को सस्ते दामों में दिया जाए हम किसान भाई इसी उपलक्ष्य में देश भर में चल रहे  रेल रोको अभियान के तहत आज सैकड़ों किसान कौशाम्बी के सैयद सरांवा रेलवे स्टेशन पर रेल रोकने के लिए इकट्ठा हुए स्टेशन पर आने वाली सभी ट्रेनों को स्थगित न कर पाने में चायल तहसील के क्षेत्राधिकार श्यामकांत और चरवा थानाध्यक्ष संत सरंण मय फोर्स के साथ रोका तत पश्चात किसान यूनियन अध्यक्ष ने क्षेत्राधिकारी श्याम कांत को ज्ञापन सौपा ज्ञापन को स्वीकार कर चायल C O श्यामकांत ने बडी़ सूझ बूझ के साथ किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष से वार्तालाप करके धरने को शान्ति पूर्वक स्थगित कर दिया गया । किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार पाण्डे वा सयुंक्त मजदूर किसान यूनियन अध्यक्ष प्रिया त्रिपाठी के नेत्रित्व में किसानों ने चायल तहसील के सैयद सरांवा के रेलवे स्टेशन पर काफी जोर दार प्रदर्शन किया

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट