जिलाधिकारी आर्यका अखौरी को कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण लगा

भदोही जनपद में  नवागत जिलाधिकारी आर्यका अखौरी को कोविड-19 वैक्सीन कोविड टीकाकरण महाराजा जिला चिकित्सालय ज्ञानपुर में लगाया गया। नवागत जिलाधिकारी ने कोविड वैक्सीन लगाने के लिए सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रेरित करते हुए कहा कि सभी विभाग को जो लिस्ट व्हाटएप पर जा रहे है, वे अपने-अपने नजदीकी चिकित्सालयो में जाकर कोरोना वैक्सीन लगवाले, उन्होने कहा कि जब कोरोना का समय चल रहा था तक लोग सोचते थे कि कब कोरोना की दवा आयेगी, अथक प्रयास से हमारे देश के वैज्ञानिकों ने वैक्सीन को खोज निकाला। सभी लोग कोरोना वैक्सीन अवश्य लगवाये। नवागत जिलाधिकारी ने बताया कि अभी तक हमारे जनपद के 32 प्रतिशत वैक्सीन लगा है बहुत ही कम लगा है, आप लोग जल्द से जल्द कोरोना वैक्सीन लगवाये, ताकि हमारे जनपद का कोरोना वैक्सीन के मामले में ग्राफ बढ़े, नवागत जिलाधिकारी महोदया ने कहा आगे चलकर फ्यूचर में क्या होगा, इसका तो किसी को पता नही है, के हर चरण में प्रतिरक्षित होने वालों की संख्या बढ़ रही है लेकिन शत प्रतिशत सफलता पाने के लिए जन सहयोग की आवश्यकता होती है। सीएमओ डॉ0 लक्ष्मी सिंह ने कहा कि लाक डाउन के दौरान क्षय रोग उन्मूलन और टीकाकरण का जो कार्य प्रभावित हुए है वह जल्द ही युद्धस्तर पर पूरा कर लिया जाएगा। मीडिया द्वारा लॉक डाउन के दौरान और हमेशा विभाग के साथ सहयोगी के रूप में कार्य करने हेतु और स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की जानकारी समाचार पत्रों और चैनल  के माध्यम से आम जनमानस तक पहुंचाने हेतु मीडिया को धन्यवाद दिया।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट