दरगाह दिवान शाह बाबा के पास से चिलमबाज गिरफ्तार।

भिवंडी।। भिवंडी शहर में बड़े स्तर पर गांजा की बिक्री की जाती है. वही पर भिवंडी पुलिस भी आऐ दिन गांजा माफियों पर कार्रवाई कर लाखों रुपये मूल्य के गांजा बरामद किया है.वही पर दरगाह दीवान शाह, कदीम मस्जिद के पीछे, तालाब के पास से एक व्यक्ति को गांजा पीते हुए पुलिस हवलदार ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। स्थानीय पुलिस को कदीम मस्जिद के पीछे तालाब के पास कुछ लोगों द्वारा गांजा पीने की शिकायत प्राप्त हुई थी.जिसे तत्काल सज्ञांन में लेकर पुलिस सिपाही राउंडप कर रहे थे।भोईवाडा पुलिस थाना के सिपाही विजय शंकर कुंभार ने लूम में काम करने वाले प्रदीप कुमार भोलानाथ तिवारी (38) को गांजा पीते हुए गिरफ्तार किया है वही पर उसके खिलाफ भोईवाडा पुलिस ने एनडीपीएस अँक्ट 1985 कलम 2(क) सहित 27 प्रमाणे मामला दर्ज कर लिया है.इस घटना की जांच पुलिस नाईक A.P. गोरले कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट