वैगनार कार और शराब तस्कर के साथ दुर्गावती पुलिस ने भारी मात्रा में किया शराब बरामद

दुर्गावती से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट

दुर्गावती ( कैमूर )।। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत दिन रविवार की बीती रात करीब 8:00 बजे समकालीन चेकिंग अभियान के दौरान दुर्गावती पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच दो पर मरहिया के पास से एक बैगनार कार को शराब के साथ बरामद किया। जानकारी के मुताबिक दुर्गावती पुलिस के द्वारा प्रतिदिन शराब माफियाओं पर नकेल कसने के लिए समकालीन अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत पुलिस ने मरहिया मोड़ के पास वैगनार गाड़ी को रोककर चेक करना प्रारंभ किया तो देखा कि वैगनार कार में भारी मात्रा में शराब है। पुलिस ने कार को तथा चालक और कार में सवार लोगों को गिरफ्तार कर थाने लाई।पूछताछ के क्रम में कार में सवार दो लोगों ने बताया कि उत्तर प्रदेश से शराब को लेकर हम लोग बिहार में खपाने के लिए ले जा रहे थे। गिरफ्तार व्यक्ति में जय हिंद कुमार मापतपुर थाना नुआंव रविंद्र कुमार सुखपुरवा थाना मोहनिया उपेंद्र कुमार सुखपुरवा जो रबिन्द्र कुमार का भाई था जो थाना मोहनिया तथा सभी कैमूर जिला के बताए जाते हैं। इन लोगों के पास से कुल 504 पीस यानी 95 लीटर प्वाइंट 400 लीटर शराब बरामद किया गया साथ में बैगनार कार भी जिसका नंबर जे एच 10 बीटी 19 45 है।सभी गिरफ्तार व्यक्तियों को जांच के बाद भभुआ जेल भेज दिया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट