कैमूर एसपी पहुंचे रामगढ़ लंबित केसों के अनुसंधान को लेकर किए समीक्षा

रामगढ़(कैमूर) ।। सोमवार को रामगढ़ थाना पहुंचे एसपी राकेश कुमार पेंडिंग केसों का किए रिव्यू।आपको बताते चलें कि कैमूर एसपी के आवागमन को लेकर रामगढ़ थाना के सभी पुलिसकर्मी तैनात दिखे, वहीं थाना कार्यालय में एसपी राकेश कुमार सिंह ने लंबित कांडों के अनुसंधान को लेकर समीक्षा किए। और बताया कि रामगढ़,नुआंव,कुढ़नी एवं कुछीला थाने के सभी थानाध्यक्ष के साथ जिनके केसों का अनुसंधान है उनको भी बुलाया गया, वही एसडीपीओ मोहनिया एवं अंचल निरीक्षक मोहनिया पहले से ही यहां मौजूद रहे इसी क्रम में सभी लोगों के समक्ष पेंडिंग केसों का रिव्यू किया गया साथ ही साथ उन्होंने आगे बताया कि मोहनिया अंचल से जितने भी सर्किल हैं सबसे अच्छा सर्वाधिक निष्पादन मोहनिया अंचल से ही मिला है मौके पर एसडीपीओ मोहानिया रघुनाथ सिंह,अंचल निरीक्षक मोहानिया,रामगढ़, नुआंव,कुछीला,कुढ़नी थानाध्यक्ष सहित पुलिस बल के जवान मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट